Top 10+ Tanhai shayari in Hindi &english - तन्हाई पर बेहतरीन शायरी हिन्दी और अंग्रेजी में पढ़े।


  ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा।
 तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा।
 कोई तुम्हें चाहें ये कोई बड़ी बात नहीं।
तुम जिसको चाहों वो खुश नसीब होगा।


हम पर अपनी खुशी बर्बाद मत करना,
 हमारे लिए खुदा से फरियाद मत करना,
 आज चाहो तो जी भरके देख लो हमें,
 हम ना होंगे तब हमें याद ना करना!!


अपना प्यारा सा एक एहसास दे दो,
 दिल में छोटी सी ही सही पर जगह ख़ास दे दो,
 हमे प्यार है तुम से ज़िंदगी से ज्यादा,
  अपना बनाके एक खुशी का साथ दे दो!!


दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
 हर रास्ते का मुकाम नहीं होता,
 अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
 तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता!


जरा सी जिंदगी हैं,अरमान बहुत हैं।
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं।
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
 जो दिल के करीब हैं,वो अनजान बहुत हैं।


अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर,,
लोग खुद कहते हैं।।
ज़माना बड़ा खराब हैं।।


बड़ी आसानी से निकाल देते हैं।।
लोग दूसरों में ऐब,,
 जैसे उनका दिल नेकियों का नवाब हैं।।


अगर तुम्हारी आंखें खूबसूरत हैं तो,,
तुम दुनिया से मोहब्बत करोगे लेकिन,,
अगर जुबान खूबसूरत हैं तो,, 
दुनिया तुमसे मोहब्बत करेगी।।


दिल की चंद धड़कनों को रोज बटोरता हूं मैं
उम्र की कुछ कतरनों को रोज जोड़ता हूं मैं
तेरे दर्द की गर्मी भी जिसे पिघला नहीं पाती
उन बर्फीले जख्मों को अब रोज तोड़ता हूं मैं


अपनी हर सांस को जिंदा रखने के लिए
तेरे आसरे पर ये तन्हा जिंदगी छोड़ता हूं मैं 
दुनिया की भीड़ में तुझे याद कर सकूं कुछ पल
अजनबी राहों की तरफ कदमों को मोड़ता हूं मै। 


गहरी बातें समझने के लिए,,
 गहरा होना जरुरी है।।
और गहरा वही हो सकता है।।
जिसने गहरी चोटें खाई हैं।।


देखता हूं कब तक,
अनसुना करती रहेगी तुम,,
मैं यूं हीं बिन कहे,
बहुत कुछ कहता रहूंगा।


चाह कर भी ना बना पाओगे।
 दूरियां तुम मुझसे। 
तुम सिर्फ नजरों से दूर हो 
 ख्यालों से नही।।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Post Ads 1

Post Ads 2