इस पोस्ट में हमने Motivational Shayari लिखें हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Motivated करने का प्रयास किया हैं।हर किसी के जीवन में कोई ना कोइ परेशानी आती रहती हैं। उन परेशानियों से हमें डर कर भागने के बदले बनाए रखना चाहिए।इस पोस्ट में हमने कुछ मोटिवेशनल शायरी लिखें हैं जो आपको परेशानियों से लड़ने की हिम्मत देंगी।
कई बार ऐसा होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं।अगर आप भी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं तो आपको हमेशा कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आप हर पल Motivated रह सकें।इस हालत में प्रेरित रहना, हौसला बनाए रखना,हार ना मानना जरूरी होता है। सकारात्मक सोच के लिए आपको हर रोज कुछ अच्छी मोटिवेशनल और प्रेरणादायक चीजें पढ़नी चाहिए।आज हम इस पोस्ट में आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आएं हैं जो आपको Motivated रहने में मदद करेंगी।जिंदगी हमें हंसना और रोना सिखाती है।कभी हम हद से ज्यादा खुश होते हैं और कभी बहुत ही निराश होते हैं। कई बार ऐसा होता हैं कि हमकितना भी मेहनत कर ले,वो नहीं कर पाते हैं।जिसके हम हकदार होते हैं। कई जगह दर बदर भटकने और दिन रात एक करने के बाद भी और खून-पसीना एक करने के बाद भी हमें मंजिल नहीं मिलती है।
संसार में एक प्रेम ही है...
जो लाख प्रयतन करो खत्म करने का...
वो बढ़ता ही जाता है।
प्रेम का संबंध संसार के
सभी संबंधों से पवित्र और श्रेष्ठ हैं..!
सच्चे व्यक्ति का व्यक्तित्व नमक की तरह...
अनोखा होता है!
जिसकी उपस्थिति याद नहीं रहती...
मगर उसकी अनूपस्थिति प्रत्येक चीज को...
बेस्वाद बना देती हैं
अनोखा होता है!
जिसकी उपस्थिति याद नहीं रहती...
मगर उसकी अनूपस्थिति प्रत्येक चीज को...
बेस्वाद बना देती हैं
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की...
जब भी निकलती हैं तो सभी अंधकारो को...
मिटा देती हैं..!
जल्दबाजी में किया गया विश्वास और
बिना प्रयास के लगाई गई आस,
दोनों का परिणाम विफलता हीं है।
खुशी के लिए काम करेंगे तो...
खुशी नही मिलेगी!
लेकिन खुश होकर काम करेंगे तो...,
जीन्दगी यही हैं!
जो हम आज जी रहे हैं!
कल जो जियेंगे,वो उम्मीद होगी!
अतीत के बारे में अधिक मत सोचें
यह आँसू लाता है.
भविष्य के बारे में भी अधिक मत सोचें,
यह भय लाता है ...
आज के पल को मुस्कुराहट के साथ जियो।
यह आनन्द लाता है।
कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं.
और कुछ लोगों से मिलकर,
जिंदगी बदल जाती है..!!
इंसान जब आपको पसंद करता है
तो वह आपकी बुराई भूल जाता है...
और जब आपसे नफरत करता है!!
तो आपकी अच्छाई भूल जाता है...
पानी का असली स्वाद तब पता चलता है!!
जब हम बहुत प्यासे होते हैं!!
ठीक उसी तरह प्रेम और सहयोग का पता...,
उस समय चलता है!!
जब हम बहुत कठिनाई मे होते हैं!!
अक्सर ज़िन्दगी के रिश्ते
इसलिए सुलझ नहीं पाते..,
क्योंकि लोग गैरों की बातो मे आकर...,
अपनो से उलझ जाते है!!
जब लोग किसी को पसंद करते हैं तो..,
उसकी बुराई भूल जाते हैं और,
जब किसी से नफरत करते हैं तो...,
उसकी अच्छाई भूल जाते हैं!!
गीता में श्रीकृष्ण जी ने कहा है...
जो लोग तुम्हारी बुराई करते हैं वो करेंगे...
चाहे तुम अच्छा काम करो या बुरा!
इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहो!
निंदा से मत घबराओ!
निंदा उसी की होती है जो जिंदा हैं!
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती हैं!
एक प्यारा नगमा है,मौजो कि रवानी हैं!
जिन्दगी और कुछ भी नहीं...,
Ex और next की कहानी हैं!
अभिमान नहीं होना चाहिए कि....
मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी...
और ये वहम भी नहीं होना चाहिए कि...
मेरी जरूरत सबको पड़ेगी।
आँखों का पानी और दिल की कहानी,
हर किसी के समझ में नहीं आती हैं!!